कारों की दुनिया में हुंडई (Hyundai) ने सफलता के नए मुकाम को छू लिया है। उनके
Swipe up
सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक Hyundai Ioniq 6 EV ने "वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर"
का खिताब जीता। न्यूयॉर्क में आयोजित इंटरनेशनल ऑटो शो के मंच से इस कार को
सम्मानित किया गया। इस कार को 'वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल' और 'वर्ल्ड कार डिज़ाइन'
अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं, यह अवार्ड 32 देशों के 100 ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की राय
के आधार पर दिया गया। Hyundai Ioniq 6 EV को इसके एयरोडायनामिक डिजाइन
और इलेक्ट्रिक रेंज के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सराहा गया है। तीनों कारों को पिछले
साल लॉन्च किया गया था। दूसरी बार, हुंडई ने 'वर्ल्ड कार अवार्ड' चरण में तीन पुरस्कार
जीते। पिछले साल भी इसी कैटेगरी की विनर कंपनी का आयनिक 5 मॉडल था, भारत में
भी इस कार के अपने जलवे बिखेरे हैं। इसके फीचर्स सबसे बेहतरीन माने गए हैं