इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेक्शन में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए हुंडई ने अपनी Hyundai
IONIQ 5 को सबके सामने पेश कर दिया है, ऐसे में टाटा मोटर्स के लिए आने वाले समय में
चुनौतियां बढ़ने वाली हैं। इस कार में मिलने वाली खूबियां बेहद ही खास और दमदार हैं,
आइए एक नजर डालते हैं इस कार में मिलने वाली खूबियों पर। 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाने
वाली Hyundai IONIQ 5 में 72KWH की बैटरी लगी हुई है, एक बार फुल चार्ज होने पर
630KM का सफर आसानी से तय किया जा सकता है। 5 सीटर ये कार SUV बॉडी पर बनी है,
पावर और 350NM का टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। सेफ्टी के लिहाज से भी ये कार काफी सही है,
इंटीरियर में वो सभी फीचर्स मौजूद हैं, जो आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं, अभी तक जो भी
जानकारी है उसके मुताबिक IONIQ 5 में आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने वाला है