महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने भले ही एक्सपो 2023 से दूरी बनाए रखी हो, लेकिन आज भी कंपनी की लिस्ट में एक से
बढ़कर एक गाडियां मौजूद हैं। पिछले एक साल से लोगों को इंतजार है की आखिर कब महिन्द्रा द्वारा
Bolero Neo plus को लॉन्च किया जाएगा, ऐसा माना जा रहा है की आते ही ये कार सबके दिलों पर
राज करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो नियो प्लस में इंजन का एक नया अवतार
देखने को मिलेगा, हालांकि कई एक्सपर्ट का ये मानना है की इसमें कोई भी बदलाव नहीं होने वाला है।
अब देखना होगा की किसकी बात में कितना दम है, अगर इस कार के कुछ बेसिक फीचर्स पर नजर
डालें तो पता चला है की बोलो नियो के मुकाबले बड़ा बुटस्पेस, इस कार की सबसे खास बात होगी। ड्राइवर सीट को
पहले के मुकाबले और भी बेहतरीन बनाने के लिए कम किया गया है, सेफ्टी के लिए बोलरो नियो प्लस में कम से
कम 6 एयर बैग्स का सपोर्ट मिलने वाला है। पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट के साथ एयर कंडीशनर जैसी
खूबियां भी मौजूद होंगी, देखना होगा की महिन्द्रा इस कार के फीचर्स को आधिकारिक तौर पर कब जारी करती है