Hyundai Motor India ने लंबे इंतजार के बाद अपनी दूसरी कार New Hyundai Creta की कीमत का खुलासा कर दिया है।
New Hyundai Creta N Line के स्पोर्ट लुक और लेटेस्ट फीटर्स से लैस Hyundai Creta को दो वेरिएंट में पेश किया गया है।
New Creta N Line में Creta SQ की कीमत 14.20 लाख रुपये और Creta SR की कीमत 17.40 लाख रुपये एक्स शोरूम में है।
आप Hyundai Signature आउटलेट पर जाकर Hyundai Creta को 21,000 रुपये टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं।
Hyundai Creta के इंजन और पावर समेत बाकी डिटेल्स बताएं तो TATA Harrier, Mahindra XUV700 से मुकाबला कर रही हैं।
Hyundai Motors India के New Creta कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.0 Kappa Turbo GDi पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
Hyundai Motors India के New Creta N Line SUV में 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर रही है।
Hyundai Motors India के Hyundai All New Creta N Line ने सेकेंड जेनरेशन 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आ जाती है।
N Line का इंजन Hyundai Motor ने Creta N Line में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
Creta एसयूवी में एन ब्रैंडिंग के साथ डायमंड कट अलॉय व्हील्ज और ऐथलेटिक रेड इंसर्ट्स के साथ ही स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर है।