भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी Creta 2023 को लेकर
Hyundai Creta के नए मॉडल की कुछ बेसिक खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं। मैन्युअल
वाला है, SUV बॉडी पर बनी 5 सीटर Hyundai Creta 2023 में फीचर्स की भरमार होने
वाली है। बाकी सभी गाड़ियों की तरह इसमें भी ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग,
पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट और एयर कंडीशनर जैसी बेसिक खूबियां भी अपने सर्वश्रेष्ठ
अंदाज में आ रही हैं Hyundai Creta 2023 के साथ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
हुंडई अपनी Hyundai Creta 2023 को 10.50 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में
लॉन्च कर सकती हैं, आप भी तैयार रहिए, क्योंकि किसी भी वक़्त आ सकती है Creta 2023