इस साल भारत में एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं, इनमें कुछ गाड़ियां बेहद ही
खास होने वाली हैं। अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये Hyundai Alcazar 2023 है,
इस कार के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, फीचर्स के हिसाब से भी ये कार सभी को कड़ी
टक्कर देने वाली है। आइए देखते हैं कुछ बेसिक जानकारियां Hyundai Alcazar 2023 के
बारे में, suv मॉडल पर बनी ये कार 5 से 7 सीटर हो सकती साथ ही इसमें बड़ा बूटस्पेस भी
मिलने वाला है। ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग के साथ सेफ्टी के लिए ब्रेकिंग सिस्टम में भी
काफी कुछ एडवांस देखने को मिलेगा, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, टच स्क्रीन डिस्प्ले के
साथ Hyundai Alcazar 2023 में वो तमाम खूबियां मिलने वाली हैं जो काफी हदतक आपका दिल
जीतेंगी। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार Hyundai Alcazar की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत
15 से 16 लाख तक हो सकती है, जोकि फीचर्स के हिसाब से अभी तक सही मानी जा रही है