30 प्रतिशत हिस्सा है, जिसमें से हीरो मोटोकॉर्प की 33 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है।
कंपनी हर महीने 2.5 लाख हीरो स्प्लेंडर की बिक्री करती है। नई होंडा साइन से देश
के मोटरसाइकिल बाजार में होंडा की बाजार हिस्सेदारी 15-20 प्रतिशत तक पहुंचने की
उम्मीद है। वहीं स्प्लेंडर ड्राइवर्स को 65 किमी से ज्यादा का माइलेज मिलता है। होंडा
का यह भी दावा है कि नए संकेत में बाइक सवारों को 60 किमी से ज्यादा का माइलेज
मिलेगा। कीमत की बात करें तो Hero Splendor की कीमत 72,000 रुपये (एक्स-शोरूम)
से शुरू होती है। होंडा की इस बाइक की कीमत जहां 64,900 रुपये है, यानी नई होंडा
साइन 100 स्प्लेंडर से करीब 7,000 रुपये सस्ती है। आप भी इसे अभी बुक कर सकते हैं