हाई माइलेज और ड्यूरेबल बाइक मार्केट में हीरो स्प्लेंडर का दबदबा है, इस टू व्हीलर को पिछले कुछ सालों
में बेस्ट सेलिंग कम्यूटर मोटरसाइकिल का नाम दिया गया है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर
वर्तमान में होंडा एक्टिवा है। मोटरसाइकिल बाजार में इसी चलन को बरकरार रखने के लिए जापानी कंपनी
100 सीसी की नई बाइक लाने जा रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक
वीडियो शेयर कर इस जानकारी की पुष्टि की है। होंडा इस मोटरसाइकिल को भारत में 15 मार्च को लॉन्च करेगी।
यह स्पष्ट है कि यह ट्वीट उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी हीरो स्प्लेंडर का संदर्भ है, संयोग से, होंडा के पास 100 और
125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा सीडी 110 ड्रीम, लिवो, साइन और एसपी 125 जैसे कई मॉडल हैं।
लेकिन हीरो स्प्लेंडर को कोई भी बाइक टक्कर नहीं दे सकी। स्प्लेंडर के अलावा बजाज प्लेटिना भी 100 सीसी
की एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल बेचने में पीछे नहीं है। गौरतलब है कि होंडा की नई बाइक बजाज प्लेटिना को
भी कड़ी टक्कर देगी। फिलहाल Splendor 65 kmpl और Bajaj Platina 70 kmpl का माइलेज देती है