Honda ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc Shine का स्पेशल एडिशन लॉन्च करने वाली है।
Honda Shine Celebration Edition को भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78,878 रुपए होगा।
Honda ने हाल ही में Activa 6G Premium Edition भी लॉन्च कर चुकी है।
Honda ने कुछ हफ्ते पहले ही Dio Sports Edition को भी लॉन्च किया था।
फेस्टिवल सीजन को देखते हुए Honda इन नए मॉडल को लॉन्च कर रही है।
Honda के डायरेक्टर और CEO अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "जैसा कि देश आगामी त्योहारी सीजन के लिए तैयार है।
Honda में हम सभी एरिया में अपने ग्राहकों के लिए इस उत्साह को और बढ़ाना चाहते हैं।
Honda के आकर्षक बाइक्स में से एक के रूप में प्रसिद्ध ब्रांड शाइन ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है।
Honda ने कहा जो फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के लिए नई खुशी लेकर आएंगे।"
New Honda Shine Celebration Edition में कॉस्मेटिक अपडेट और नई कलर स्कीम्स मिलती हैं।