Honda CB300R की दस्तक से हीरो मोटर्स के बेड़े में खलबली मच गयी है, हीरो की मिड-रेंज
गाड़ियों से उपर उठकर Honda ने स्पोर्ट्स बाइक्स के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है।
Honda CB300R के साथ-साथ और भी गाड़ियां मौजूद हैं हीरो को कड़ी टक्कर देने के लिए,
आइए नजर डालते हैं Honda CB300R में मिलने वाली बेहतरीन खूबियों पर। 286cc की डिस्प्लेस्मेंट
इंजन के साथ आने वाली ये बाइक 27.45nm का पीक टॉर्क और 31.1ps की पावर जेनेरेट करती है,
हमेशा की ही तरह इस स्पोर्ट्स बाइक के भी दोनों ही टायर्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलता है। डिजिटल स्पीडोमीटर,
डिजिटल ओडोमीटर, ड्यूल चैनल एबीएस और फ्यूल गेज के साथ वो तमात स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं,
जो आपको अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। फ्यूल टैंक कैपेसिटी देखें तो पता चलता है की
Honda CB300R में आपको 9.7 लीटर का टैंक मिलता है, बीएस VI बॉडी पर बनी ये बाइक
सेल्फ स्टार्ट का ही विकल्प लेकर आती है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 2.77 लाख है