Maruti suzuki की भारत में सबसे सफल कार Alto ने अपने नाम कई बड़े-बड़े कीर्तिमान
Swipe up
स्थापित किए हैं और अभी भी इस कार को लेकर लोगों में उतना ही उत्साह है जितना की
इसके पहले मॉडल को लेकर था। आज बात होगी Maruti suzuki Alto की कुछ खूबियों के बारे में,
जो आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, 5 सीटर ये कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ
5 स्पीड गेयर बॉक्स लेकर आती है और इसमें कम्फर्ट को भी समय के साथ काफी बेहतर
बना दिया गया है। 31.59kmpl की माइलेज ही इस Alto की सबसे खास बात है, इसमें लगा
998cc का इंजन अपने आप को काफी मजबूत बना चूका है। हैचबैक बॉडी पर बनी Alto
अपने साथ 45 लीटर का फ्यूल टैंक लेकर आती है। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग,
ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर के साथ Alto की परफॉरमेंस और भी बेहतर हो जाती है। इस कार
की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.96 लाख है जो टॉप मॉडल के साथ 6 लाख तक जाती है!