घरेलू कंपनी Mahindra and Mahindra ) की पॉपुलर एसयूवी Bolero जल्द नए अवतार में लॉन्च हो सकती है
दरअसल कंपनी अपनी इस एसयूवी का नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च करने की तैयारी में है
हाल ही में अपनी आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कंपनी ने नई बोलेरो की पुष्टि की है। नई बोलेरो कंपनी की स्कार्पियो प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
बता दें कि बोलेरो, महिन्द्रा की सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है, जिसे शहर के साथ साथ गांव में भी काफी पसंद किया जाता है।
इस एसयूवी को एक मजबूत और टिकाउ एसयूवी के तौर पर देखा जाता है और कई बार इससे संबधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरसल भी हुए हैं। फिलहाल जानते हैं नई बोलेरो के बारे में...
Mahindra अपनी नई जेनरेशन Bolero को कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में फिलहाल किसी डेट की घोषणा कंपनी ने नहीं की है
हालांकि कंपनी का कहना है कि वह अपने 9 नए मॉडल बाजार में उतारने वाली है। इसकी तैयारी कंपनी कर रही है, इन्हीं में नई बोलेरो भी शामिल है।
जिसे 2023 तक लॉन्च किया जाएगा बता दें कि 2020 Mahindra Bolero में BS6 कंम्पलाइंट 1.5 लीटर 3 सिलिंडर युक्त mHawk75 डीजल इंजन दिया गया है।
यह इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp का पावर और 1,600-2,200 rpm पर 210 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एसयूवी की फ्यूल टैंक कपैसिटी 60-लीटर है। बता दें, यह SUV सिर्फ रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।