इस बाइक की कुल लंबाई 2051mm, चौड़ाई 742mm और ऊंचाई 1074mm है जिससे इसका वजन 123 किलोग्राम हो जाता है
इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 10 लीटर है। दावा किया गया है कि Glamour Xtec का माइलेज 60 किमी/लीटर है।
इसे चार रंगों नेक्सस ब्लू, ग्लॉसी ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे और कैंडी ब्लेजिंग रेड में पेश किया गया है।