भारत की अपनी बाइक कंपनी Bajaj, निरंतर अंतराल पर अपनी गाड़ियों के नए वेरिएंट को लॉन्च
करती रहती है, इसी कड़ी में Platina Sports को लॉन्च करने की बात तेजी से वायरल हो रही है।
ऐसा सुनने में आया है की बजाज ने Platina के नए मॉडल पर काम शुरू कर दिया है और जल्द
ही इसे सबके सामने पेश भी किया जाएगा। हालाँकि कंपनी की ओर से इसे लेकर कोई भी बात
सामने नहीं आ सकी है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Platina Sports एक लिमिटेड
एडिशन बाइक हो सकती है, इसमें फीचर्स और लुक को नए सिरे से तैयार किया गया है। अगर
वाकई ऐसा होता है फिर जाहिर तौर पर तबाही मचने वाली है, क्योंकि कस्टमर्स को कम कीमत
में बेहतरीन गाड़ियां पसंद हैं। कीमत को लेकर ये बात सामने आ रही है की Platina Sports को
भारतीय मार्केट में 2 लाख रुपये की शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है। बाकी के फीचर्स
को अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है, इसके लिए आप भी तैयार रहें। धमाका होने वाला है