Hyundai अपनी कॉम्पैक्ट SUV New Venue का N Line वैरिएंट 6 सितंबर को लॉन्च करेगी, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने N Line की बुकिंग शुरू कर दी, Venue N Line में Standard Model के मुकाबले कई cosmetic अपडेट किए गए हैं।
Venue N Line को स्पोर्टी लुक मिलेगा, ये मौजूदा मॉडल से देखने में थोड़ी अलग होगी, Venue N line का इंटीरियर भी ज्यादा प्रीमियम होगा, माना जा रहा है कि N line के DCT और iMT वर्जन में 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन होगा।
Hyundai Standard Venue में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते रहेंगे, लॉन्चिंग से पहले Hyundai Venue N Line कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर से जुड़ी डिटेल भी सामने आ चुकी है।
इससे पहले Hyundai कंपनी i20 का N-लाइन मॉडल लॉन्च कर चुकी है, Hyundai New Venue N Line भारत के वाहन बाजार की तस्वीर बदलने की दिशा में हमारी खोज का एक और उदाहरण है।
Hyundai Motors Indian के MD और CEO Ansu Kim ने कहा कि अपने स्मार्ट Moisturizer के New Venue N Line को बेहतर करने के लिए कुशल ग्राहकों के गुणों को पूरा करना चाहिए।
Hyudai कंपनी ने New Venue N Line कार को जो टीजर जारी किया है उसमें गाड़ी का लुक काफी बेहतरीन दिख रहा है, New Venue N Line के दो वैरिएं N6 और N8 में लॉन्च किया जाएगा।
Venue N Line के बंपर और फंट्र पर फ्रंट फेंडर, टेलगेट और लाइअप से अलग दिखने के लिए इसमें N Line बैजिंग का इस्तेमाल किया है, Venue के रियर प्रोफाइल को एक डुअल-टिप एग्जॉस्ट द्वारा हेडलाइन किया जाएगा।
Hyundai New Venue N line के रूफ रेल्स और ब्रेक कैलिपर पर लाल इंसर्ट से SUV को स्पोर्टी लुक मिलता है, Hyundai Venue N line में मिक्स ऑल व्हील का इस्तेमाल किया गया है।
Hyundai कंपनी ने Venue N Line कार के अंदर कई फीचर्स दिए हैं, Venue N Line में केबिन के अंदर एक ऑल-ब्लैक थीम है, Venue के रेगुलर वैरिएंट में देखे गए डुअल-टोन थीम के बिल्कुल विपरीत है।
Venue N Line में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ फीचर्स इसमें मिलते है।