भारत में स्टार्टअप्स का बोलबाला सबके सर चढ़कर बोल रहा है, अभी जो इलेक्ट्रिक बाइक
Swipe up
आपके स्क्रीन पर मौजूद है ये Oben Rorr है। फीचर्स से लेकर लुक तक सब बेस्ट
है इस धाकड़ बाइक में, आइए बिना किसी देर के जानते हैं की क्या-क्या खूबियां
लेकर आती है ये बाइक। 1000w मोटर पावर के साथ आने वाली ये बाइक फुल चार्ज
होने के बाद 200km का सफर तय कर सकती है, दावे के मुताबक Oben Rorr को
चार्ज करने में मात्र 2 घंटे का समय लगता है। लुक के हिसाब से ये बाइक काफी
हदतक स्पोर्टी लगती है और इसके दोनों टायर्स में भी डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिल रहा है,
डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, cbs सिस्टम के साथ इसमें चार्जिंग पॉइंट
का भी विकल्प मिल रहा है। कंपनी अपनी बाइक में लगी बैटरी के साथ तीन साल की
वारंटी भी दे रही है और इतने ही साल की मोटर वारंटी, 1.03 लाख इसकी शुरुआती कीमत है