अभी के समय में अगर किसी कार निर्मिता को उसके द्वारा दिए जा रहे कम्फर्ट के लिए जाना जाता है
तो वो है Hyundai, साउथ कोरिया की ये कंपनी अपनी गाड़ियों को इतना शानदार बनाती है की आप इसके
फैन बन जाएंगे। अभी जो कार आपके स्क्रीन पर मौजूद है ये Hyundai i10 है, इसमें दिए फीचर्स
खास हैं और लॉन्च के 3-4 साल भी लोगों में इसकी चर्चा हो ही जाती है। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट
सेफ्टी के लिए पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग और एबीएस सिस्टम के Hyundai i10 और भी
दमदार बन जाती है। 3.79 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत इसे आल्टो से टक्कर लेने लायक
बना रही है, अभी कुछ महीनों पहले ही लॉन्च हुई आल्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख है
और इसमें सिर्फ 998cc का इंजन मिल रहा है, जबकि i10 में आपको 1197cc डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन मिलेगा।
i10 के इंजन में 6000rpm पर 78.9bhp की पावर और 4000rpm पर 111nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है,
16.95kmpl की माइलेज ही इसे आल्टो से थोड़ा पीछे करती है इसके अलावा सब बेस्ट है Hyundai i10 में