हार्ले डेविडसन एक सदी पुरानी दोपहिया कंपनी है, अमेरिका में स्थित इस ब्रांड की बाइक को खरीदने
के लिए बाइक-प्रेमी लाखों रुपये खर्च करने को तैयार हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो मोटरसाइकिल
की कीमत वहन नहीं कर पाते हैं। क्या चाहत को दबाया जा सकता है! खरीदारों के सपने पूरे करने के
लिए अमेरिकी कंपनी ने सस्ती नई मोटरसाइकिल लाने का ऐलान किया है। कंपनी ने नई X350 सीरीज
बाइक को लॉन्च करने के लिए चीनी दिग्गज Qianjiang Motorcycles के साथ साझेदारी की है। हार्ले
डेविडसन X350 और X500 नाम से दो मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। दोनों मॉडल एंट्री-लेवल के हैं,
यानी कीमत सस्ती होगी। यह भी बताया गया है कि मोटरसाइकिल दो जुड़वां इंजनों के साथ आएगी।
नियो-रेट्रो रोडस्टर स्टाइल देखने को मिलेगी। इन दोनों मोटरसाइकिल्स में सबसे बड़ा सरप्राइज इसका
इंजन होने वाला है। 1903 से कंपनी अपनी बाइक्स में वी-ट्विन इंजन का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि,
आने वाली दो मोटरसाइकिलों में लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन होंगे। ये गाड़ियां दमदार होने वाली हैं