रॉयल एनफील्ड के लिए भारतीयों का एक अलग ही जुनून है। उसके शीर्ष पर, कंपनी ने हाल ही में नई
चेन्नई की इस कंपनी का 350cc रेंज में काफी हद तक दबदबा रहा है। आंकड़े कहते हैं कि रॉयल
एनफील्ड मोटरसाइकिल की बिक्री जनवरी 2023 में जनवरी 2022 की तुलना में 27.04 प्रतिशत बढ़ी है।
इस सफलता में सबसे ज्यादा योगदान क्लासिक, मीटियर, हंटर, इलेक्ट्रा और बुलेट का है। न केवल
350cc बल्कि 650cc रेंज की मोटरसाइकिलों को भी बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। Royal Enfield
Super Meteor 650 की बिक्री पहले के मुकाबले बढ़ी है. बता दें कि यह Super Meteor कंपनी की
तीसरी 650cc मोटरसाइकिल है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3,48,900 रुपये है। आंकड़ों के मुताबिक,
रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2023 में 74,746 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि जनवरी 2022 में 58,838 यूनिट्स
की बिक्री हुई थी। यानी इस साल 15,908 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं। ये आंकड़े आधिकारिक तौर पर जारी हुए हैं