2022 की सबसे चर्चित गाड़ियों में एक नाम Grand Vitara का भी रहा है, 10.45 लाख की
19.65 लाख है, आइए देखते हैं की क्या-क्या खूबियां मौजूद हैं मारुती सुजुकी की इस
कार में। 27.97kmpl की माइलेज और 1490cc डिस्प्लेसमेंट इंजन के साथ Grand Vitara और
5500rpm पर 91.18bhp की पावर देने की ताकत है, ऐसे में ड्राइविंग के वक़्त आपको भी
आनंद की अनुभूति होने वाली है। पावर स्टेरिंग को पहले के मुकाबले और भी बेहतर बनाया
गया है, इसे आप सीधे तौर पर अनुभव कर सकते हैं, सेफ्टी के लिए Grand Vitara में एयर बैग के
साथ-साथ ब्रेकिंग सिस्टम को भी बेहतरीन ढंग से इंस्टॉल किया गया है, ये कार शानदार है