भारत में अगले साल मारुति सुजुकी की प्रीमियम Mid Size SUV Maruti Suzuki S-Cross नए अवतार में सामने आ रही है।
जी हां, जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन एस-क्रॉस यानी 2022 Suzuki S-Cross भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च कर दी जाएगी।
आगामी 25 नवंबर 2023 को अपडेटेड एस-क्रॉस से पर्दा उठेगा।
इसके क्रोम स्ट्राइप्स ग्रिल को हेडलैंप से कनेक्ट करते हैं।
Suzukiअपनी पॉपुलर क्रॉसओवर के अपडेटेड अवतार में फ्रंट बंपर को बेहतर किया गया है।
Suzuki S-crossफॉग लैंप को भी बेहतर किया गया है।
इसके साथ ही ज्यादा चौड़ा फ्रंट ट्रैक, रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड भी देखने को मिलेंगे।
Maruti new S-cross में नई अलॉय व्हील और स्लॉपिंग रूफलाइन भी देखने को मिलेंगे।
Suzuki S-cross को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।