महिंद्रा एंड महिंद्रा ने नेक्स्ट gen महिंद्रा बोलेरो के लॉन्च को लेकर सभी तैयारियां पूरी
Swipe up
कर ली हैं, इसके डिज़ाइन में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है। पहले की
तुलना में डायमेंशन थोड़ा बड़ा होने के कारण केबिन के अंदर ज्यादा जगह होगी। कार
को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है - एक 2.2-लीटर mHawk डीजल और
एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। दोनों मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
विकल्पों में उपलब्ध होंगे। कुछ महत्वपूर्ण अपडेट के साथ, नई पीढ़ी की महिंद्रा बोलेरो
महंगी होने जा रही है। SUV मॉडल वर्तमान में तीन ट्रिम्स - B4, B6 और B6 (O) में उपलब्ध है।
इनकी कीमत क्रमशः 9.78 लाख रुपये, 10 लाख रुपये और 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है,
कंपनी अपनी इस गाड़ी में और भी बेहतरीन खूबियों को लेकर आने वाली है, आपको बता दें
की अभी हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में Mahindra Bolero Neo Plus के फीचर्स दिखे थे