Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने भारत में अपनी Toyota Glanza कार की कीमतें बढ़ा दी हैं। कीमतों में
बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल की वजह से हुई है। इसमें टोयोटा के पेट्रोल (मैनुअल और ऑटोमैटिक) और
सीएनजी दोनों मॉडल शामिल हैं। कंपनी शेप के किस वेरियंट पर कितना उठाया गया है, Toyota Glanza की
कीमतों में बढ़ोतरी - Toyota ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Toyota Glanza की कीमतों में सभी वेरिएंट्स
(इसके टॉप V AMT मॉडल को छोड़कर) में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। अब Toyota Glanza कार
की नई कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। हाल ही में कंपनी ने
अपनी एसयूवी कार टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की कीमतों में भी 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। कंपनी
की Toyota Glanza के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 7,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जहां कार के
ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं टोयोटा ने कार के दो सीएनजी वेरिएंट
में भी 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिससे यह टोयोटा की सीएजी कारों की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है