जापान की मशहूर कार कंपनी निसान का कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक मॉडल ARIYA भारत की सड़कों पर उतारा
गया है। माना जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली इस कार की लोकप्रियता को आंकने के लिए इसे इस
देश में पेश किया गया है। फ़िलहाल, Nissan ने इस कार के भारत में लॉन्च होने के समय का खुलासा नहीं किया है
हालांकि, उन्होंने फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट के साथ गठबंधन में इस देश में 5,300 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा
की है। जो छह नए मॉडल के उत्पादन के पीछे खर्च होगा। कई लोग अनुमान लगाते हैं कि एरिया उस योजना का हिस्सा
है। कंपनी 2025 तक भारत में एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार ला सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, निसान आरिया ईवी को
दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ बेचा जाता है - एक सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और एक ट्विन मोटर
फोर व्हील ड्राइव (4डब्ल्यूडी)। कार को 62 kWh और 87 kWh बैटरी पैक के साथ रखा जा सकता है। इनका आउटपुट
217 बीएचपी और 300 एनएम और 242 बीएचपी और 300 एनएम है। और रेंज क्रमशः 402 किमी और 529 किमी है,
फीचर्स के हिसाब से एक बात तो जाहिर है की ये कार आने वाले दिनों में टाटा को कड़ी टक्कर देने वाली है