हुंडई मोटर्स ने मारुती सुजुकी की आल्टो को कड़ी टक्कर देने के लिए अपनी Casper को
Swipe up
तैयार कर लिया है, ये कार हर लिहाज से बेहतरीन होने वाली है, लुक के हिसाब से इसे एक
कॉम्पैक्ट suv कहा जा सकता है। जानकारी के अनुसार इस साल के मध्य तक casper को
भारतीय कार मार्केट में लॉन्च किया जाएगा साथ ही फीचर्स को भी सबके सामने पेश किया
जा सकता है। 5 सीटर ये कार अपने साथ वो तमाम खूबियां लेकर आएगी, जो स्मार्ट के
साथ-साथ एडवांस भी हैं। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर
बैग के साथ पार्किंग सेंसर का भी सपोर्ट दिया जाएगा। अगर आप भी कम कीमत में एक
टिकाऊ कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपको alto नहीं खरीदनी है तो casper एक
विकल्प हो सकती है। इस कार में 999cc की डिस्प्लेसमेंट वाला इंजन दिया जाने वाला है
जो एकदम आल्टो की ही तरह है और खूबियां भी मिलती नजर आएंगी, ये कार दमदार होगी