दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई, भारतीय ऑटो मार्केट में दो सीएनजी गाड़ियां बेचती है।
Swipe up
जिनमें से एक Grand I10 Nios CNG, इस शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.56
लाख रुपये है। दावे के अनुसार I10 Nios 25 किलोमीटर तक का माइलेज बड़ी ही
आसानी से देती है, इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट है। सेफ्टी
के लिहाज से ये कार बेहद ही दमदार होने वाली है, इसके लिए ड्राइवर के साथ-साथ पैसंजर
के लिए भी एयर बैग की सुविधा मिलती है। बाकी गाड़ियों की ही तरह इसमें भी पावर
स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर के साथ एक टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, इसकी
मदद से आप कार के कुछ बेसिक फीचर्स को अपनी उँगलियों से कंट्रोल कर पाएंगे। I10 Nios
के बारे में बाकी की जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते
हैं, या फिर अपने नजदीकी हुंडई शोरूम। ये कम कीमत में एक फॅमिली कार हो सकती है