Maruti Suzuki की Alto और Renault की kwid को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत
Swipe up
में एक और गाड़ी की एंट्री होने जा रही है। ये है Nissan Juke, बेहद ही शानदार लुक
के साथ आने वाली इस गाड़ी को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। कार के फीचर्स पहले ही
जारी कर दिए गए हैं, आइए जानते हैं Nissan Juke में मिलने वाले कुछ बेसिक फीचर्स
के बारे में। 998 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Juke में 92.53Bhp की
पावर और 148Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। मैन्युअल ट्रान्समिशन के साथ
आने वाली juke में पावर स्टेरिंग, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग
सिस्टम के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स आपको भी आकर्षित करने वाले हैं।
अभी तक जो जानकारी सामने आयी हैं उसके मुताबिक Nissan Juke को 4 से 10 लाख
रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम किमत में लॉन्च किया जा सकता है। ये कार दमदार होगी