कुछ महीने पहले ही भारतीय बाइक मार्केट में धमाकेदार एंट्री करने वाले Hunter 350 का जलवा
Swipe up
अब सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है, ये बाइक देखने में काफी कूल नजर आ रही है। आइए
जानते हैं की क्या-क्या खूबियां मौजूद हैं रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में, 1.50 लाख की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Hunter 350 में Single cylinder, 4 stroke,
SOHC 349.4CC Engine लगा हुआ है, इस इंजन में 4000rpm पर 27nm का टॉर्क और
6100rpm पर 20.4ps की पावर देने की ताकत मौजूद है। एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल
ओडोमीटर के साथ ड्यूल चैनल एबीएस का सपोर्ट इस बाइक को और भी बेहतरीन बना रहा है,
कंपनी के दावे के मुताबिक Hunter 350, 36.2 kmpl का माइलेज देती है। दोनों टायर्स में
दिए गए डिस्क ब्रेक इस बाइक की सुरक्षा को और भी मजबूत करते हैं, साथ ही 13 लीटर का फ्यूल
टैंक सफर में काफी मददगार शाबित होने वाला है। आप भी इसे आसानी से बुक कर सकते हैं