90 के दशक में अपने दमदार परफॉरमेंस से सभी को दिल जितने वाले स्कूटर्स में
Swipe up
एक नाम LML Star का भी था, लेकिन समय के साथ खुद में परविर्तन न करने की
वजह से इसकी मांग घटी और एक समय बाद ये बंद ही हो गया। लेकिन अभी जो
तस्वीर आप देख रहे हैं ये नए रूप में लॉन्च होने वाला LML Star है, इससे पूरी तरह
से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर तैयार किया गया है। फीचर्स से लेकर लुक तक में आपको
नयापन देखने को मिलेगा, दावे के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर इससे 180
किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है, चार्जिंग टाइम को लेकर ये बात सामने
आई है की, LML Star मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। डिजिटल डिस्प्ले की मदद
से आप कई और बेहतरीन खूबियों को आसनी से कंट्रोल कर पाएंगे, अभी तक जो जानकारी
मिली है उसके मुताबिक LML Star को 1 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा