KTM मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में हाई स्पीड बाइक्स की लिस्ट में कई लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।
इसी चलन को ध्यान में रखते हुए इस विदेशी कंपनी ने हाल ही में अपनी एक और नई बाइक 2023 KTM 390 ADV पेश
की है। यह बाइक उन लोगों के लिए खास तौर पर दमदार होगी जो बाइक्स के साथ एडवेंचर पर जाना पसंद करते
हैं। इस बाइक की कुछ औजर खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की 373 cc के साथ इसकी परफॉरमेंस
कई गुना बढ़ जाती है, इसके अलावा KTM 390 में 7000 rpm पर 37 Nm का पीक टॉर्क और 9000 rpm पर
43.5ps की पावर जेनेरेट करने की ताकत मौजूद है, लुक के हिसाब से इस बाइक कोई अन्य किसी भी कंपनी से
टक्कर नहीं मिलने वाली है, क्योंकि कस्टमर्स को इसके अलावा कुछ और दीखता ही नहीं है। डिजिटल स्पीडोमीटर,
डिजिटल ओडोमीटर, ड्यूल चैनल एबीएस और मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है, 14.5 लीटर का फ्यूल
टैंक आपको एक लंबी दूरी तय करने में काफी सहायक होने वाला है, साथ में इससे आपको सहूलियत भी होगी।
कंपनी द्वारा किए दावे के मुताबिक KTM 390 Adventure एक लीटर फ्यूल में 30km की दूरी आसानी से तय कर सकती है,