Hero मोटर्स ने अपनी सबसे सफल गाड़ियों में से एक, Hf Delux के नए मॉडल को लॉन्च करने के लिए
सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जी हां अभी जो बाइक आपके स्क्रीन पर मौजूद है, ये हीरो hf delux xtec है,
इसको देखने पर आपको एकदम नया फील आएगा। फीचर्स के लिहाज से भी ये बाइक आपको
रोमांचित करने वाली है, अगर इस धाकड़ बाइक के कुछ बेसिक फीचर्स पर नजर डालें तो पता चला है
की, हीरो मोटर्स, delux xtec में 99.5cc का इंजन देने वाले हैं। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके
अनुसार, splendor xtec की हो तरह इसमें भी डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज और
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। ऐसे में एक बात तो साफ है की हीरो की बाकी
गाड़ियों की तरह delux xtec भी पूरे भारत में धमाल मचाने वाली है, बाइक के दोनो टाइट ट्यूबलेस होंगे और
इसके पिछले टायर में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जा सकता है। 11 लीटर का फ्यूल टैंक आपके सफर में
बेहद ही अहम किरदार निभाने वाला है, बाकी जानकारियां के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा