मारुति सुजुकी की भारत में अबतक की सबसे सफल कार Alto के 2022 मॉडल ने सभी के होस उड़ा
दिए हैं, ये कार उम्मीद से ज्यादा बढ़िया परफॉर्म कर रही है। इस बेशुमार सफलता के बाद से ये
चर्चा सुनने को मिल रही है की मारुति सुजुकी ने Alto 2023 के लॉन्च की प्लानिंग को अमलीजामा
पहनाना शुरू कर दिया है। हालांकि, एक बात ये भी पता चली है की इस नई ऑल्टो के इंजन में
कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और इसे पहले जैसा ही बेहतरीन रखा जाने वाला है। सेफ्टी के लिहाज से
इस कार को और भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें एयर बैग और ब्रेकिंग सिस्टम को नए नियमों के
मुताबिक लगाया जाने वाला है। कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक ऑल्टो के लुक को थोड़ा बदला जाएगा,
इसमें इसकी हाइट और डैशबोर्ड को भी ऊंचा किया जाने वाला है। कुछ दिनों पहले ही आई एक रिपोर्ट में ये
बात सामने आई है की मारुति सुजुकी को नई ऑल्टो के 10 हजार से भी ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं और
इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। अब देखना होगा की Alto 2023 कबतक भारत में एंट्री करती है