मारुति सुजुकी की भारत में अबतक की सबसे सफल कार Alto के 2022 मॉडल ने सभी के होस उड़ा

,

दिए हैं, ये कार उम्मीद से ज्यादा बढ़िया परफॉर्म कर रही है। इस बेशुमार सफलता के बाद से ये

,

चर्चा सुनने को मिल रही है की मारुति सुजुकी ने Alto 2023 के लॉन्च की प्लानिंग को अमलीजामा

,

पहनाना शुरू कर दिया है। हालांकि, एक बात ये भी पता चली है की इस नई ऑल्टो के इंजन में

,

कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और इसे पहले जैसा ही बेहतरीन रखा जाने वाला है। सेफ्टी के लिहाज से

,

इस कार को और भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें एयर बैग और ब्रेकिंग सिस्टम को नए नियमों के

,

मुताबिक लगाया जाने वाला है। कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक ऑल्टो के लुक को थोड़ा बदला जाएगा,

,

इसमें इसकी हाइट और डैशबोर्ड को भी ऊंचा किया जाने वाला है। कुछ दिनों पहले ही आई एक रिपोर्ट में ये

,

बात सामने आई है की मारुति सुजुकी को नई ऑल्टो के 10 हजार से भी ज्यादा के ऑर्डर मिल चुके हैं और

,

इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। अब देखना होगा की Alto 2023 कबतक भारत में एंट्री करती है

,