ऑटो सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जो हमेशा से काफी जटिल रहा है, जो इसमें टिक गया वो लंबा चलेगा
और जो नही टिक पाया उसका खेल खत्म, आज हम आपको tata nano से जुड़ी कुकी जानकारी देने
जा रहें हैं, जब इस कार के पहले मॉडल को लॉन्च किया गया था, उस वक्त इसने काफी नाम कमाया,
लेकिन कुछ साल बाद से ही इसे लेकर लोगों में उत्साह कम होने लगा और एक समय ऐसा भी आया
जब nano का निर्माण बंद करना पड़ा। लेकिन अब ये कार वापसी करने जा रही है, वो भी इलेक्ट्रिक
अवतार में। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स वाली इस कार के आने से एक बड़ा वर्ग टाटा की
ओर रुख करने वाला है। दावे के अनुसार 5 सीटर nano ev में 500km की रेंज देने वाली बैटरी मिलेगी,
इसे फुल चार्ज करने में 7 से 8 घंटे का वक्त लग सकता है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक nano ev में
पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग, एयर कंडीशनर और ऑटोमैटिक
क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी अपने बेस्ट अवतार में आ रहे हैं, आप भी इसे बेहतर तौर पर चुन सकते हैं