दमदार गाड़ियों के लिए हमेशा ही खास लेकर आने के लिए महिन्द्रा ने काफी मेहनत की है, अब
बारी है पुराने मॉडल को नया रूप देने की। अभी जो कार आपके स्क्रीन पर मौजूद है ये कार
अपने लॉन्च के साथ ही सबको पसंद आ गई थी, जी हां सही पहचान आपने ये महिन्द्रा स्कॉर्पियो
का नया अवतार है। बेहद ही खास झलकियां लेकर आने वाली इस कार में कई शानदार फीचर्स
मौजूद हैं, आइए देखते हैं। 2198 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट पर बनी स्कॉर्पियो में 400 एनएम का टॉर्क
और 172.45 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की क्षमता है। 57 लीटर का फ्यूल टैंक लंबे सफर में काफी
सहायक होने वाला है, इस कार में पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयर बैग, पैसेंजर एयर बैग,
एयर कंडीशनर के साथ पार्किंग सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी खूबियां भी अपने
सर्वश्रेष्ठ अंदाज में नजर आ रही हैं। कीमत के हिसाब से धाकड़ फीचर्स इस कार को सबके दिलों
पर राज करने लायक बना रहे हैं, महिन्द्रा ने इसे 12.74 लाख रूपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था