तस्वीरों में आप देखकर समझ ही गए होंगे की अभी हम एक इलेक्ट्रिक कार के बारे में
Swipe up
बात करने वाले हैं, ये कार देखने में इतनी छोटी है की TATA Nano की याद आती है।
PMV EaS E नाम से लॉन्च हुई ये ev कार अपने साथ कुछ बेहतरीन फीचर्स लेकर
आती है, आइए बिना किसी देर के जानते हैं की क्या-क्या खास होने वाला है PMV EaS E
में। 2 सीटर ये कार हैचबैक बॉडी टाइप पर डिज़ाइन की गयी है और इसमें 70kmph की
टॉप स्पीड स्पीड मिलती है, बूटस्पेस काफी कम है PMV में जिसकी वजह से इसमें सफर
करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ इस
कार की सुरक्षा को थोड़ा मजबूत करने की कोशिश हुई है, लेकिन इसके बाकी सभी फीचर्स
बेसिक ही हैं। कीमत की बात करें तो PMV EaS E की निर्माता कंपनी ने इसे 4.79 लाख
की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, इससे बेहतर आप कोई बाइक खरीद सकते हैं