Mahindra and Mahindra की सबसे धाकड़ ऑफ रोड suv, Thar को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने
आ रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर आप आज अपने लिए थार खरीदने जाते हैं तो एक से
डेढ़ साल बाद इसकी डिलीवरी मिलेगी। क्या हुआ, चौंक गए? लेकिन ये सच है, एक रिपोर्ट के मुताबिक
महिन्द्रा की थार के लिए एक साल से ज्यादा समय का वेटिंग टाइम दिया जा रहा है। इसके पीछे की सबसे
बड़ी वजह है कम उत्पादन और ज्यादा डिमांड, इस कार को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं कई और देशों में
भारी डिमांड है, अभी तक महिन्द्रा डिमांड को पूरा करने में नाकाम रही है। ऐसे ही बाकी गाड़ियों के लिए भी
लंबी लाइन लगी हुई है, पिछले साल आई एक रिपोर्ट में ये बात सुनने को मिली थी की महिन्द्रा स्कॉर्पियो और
बोलेरो नियो को मिलाकर कंपनी को एक लाख यूनिट्स का ऑर्डर मिला है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
जानकार मानते हैं की लेट डिलीवरी की वजह से काफी बड़ी संख्या में कोस्टोमर्स दूसरी गाड़ियों को
खरीदना सही समझते हैं, इसके लिए महिन्द्रा को अपने प्रोडक्शन प्लांट में इजाफा करना ही होगा