इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में सभी का टिकना उतना आसान नहीं है, लेकिन जो टिक
Swipe up
गया वो सफल हो गया। अपने kia का नाम तो सुना ही होगा, ये कंपनी अभी कुछ महीने
पहले ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लेकर आयी है जिसे kia ev6 नाम दिया
गया है और इस दमदार कार की सपलता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता
है की शुरू-शुरू में कंपनी ने सिर्फ 100 यूनिट्स बेचने का टारगेट रखा था लेकिन अब
बुकिंग का आंकड़ा 200 यूनिट्स को भी पार कर लिया है। इस कार की सबसे बड़ी
खासियत ये है की एक बार फुल चार्ज करने पर 500km का सफर आसानी से तय किया
जा सकता है और 0 से 80% चार्ज करने में मात्र 20-30 मिनट लगते हैं। kia ev6 में 170bhp की
पावर और 350nm का टॉर्क देने वाला मोटर लगा हुआ है, यही इस कार को धाकड़ बना रहा है।
कंपनी ने kia ev6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत को 60 लाख के आस-पास तय किया है