घरेलू इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता प्योर ईवी ने भारत में एक शानदार ई-बाइक लॉन्च की है। अब PURE EV
ने EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा कि EcoDryft इलेक्ट्रिक
बाइक की कीमत भारत में 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। PURE EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक
कुल चार कलर वैरिएंट- ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में उपलब्ध होगी। PURE EV के मुताबिक, ecoDryft इलेक्ट्रिक
बाइक हैदराबाद की है तकनीकी और विनिर्माण केंद्र में डिजाइन और विकसित किया गया। आइए अब एक
नजर डालते हैं इस प्योर इकोड्राईफ्ट इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर, इसके अलग-
Eअलग वेरिएंट्स की कीमत पर। PURE EV की ecoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में 99,999 रुपये की
कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि यह कीमत एक्स-शोरूम नई दिल्ली है। देशभर में इस इलेक्ट्रिक बाइक
की लॉन्च कीमत 1,14,999 रुपये है। हालांकि, बंगाल समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में इस इलेक्ट्रिक
बाइक की ऑन-रोड कीमत राज्य आधारित सब्सिडी और आरटीओ फीस पर निर्भर करेगी, लेकिन ये बाइक सही है