Dzire 2023 को लेकर पिछले एक साल से असमंजस की स्थिति बनी हुई है इस कार के
Swipe up
जितने भी वेरिएंट अबतक भारत में लॉन्च हुए हैं उन सब ने अपने नाम कोई न कोई
रिकॉर्ड तो किया ही है। इस साल आने वाली Dzire 2023 को लेकर अबतक कोई भी
आधिकारिक जानकारी सुनने को नहीं मिली है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है की किसी भी
वक़्त कंपनी इसके लॉन्च तारीख की घोषणा कर सकती है। पिछले वेरिएंट को देखें तो
पता चलता है की इस कार में 1197cc का इंजन मिल रहा है, इसमें 88.50bhp की
पावर और 113Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। 24.12 kmpl की माइलेज
इसकी खूबियों में सबसे बेहतर है, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली ये कार
सेडान बॉडी पर बनी है। Power Steering, Power Windows Front, Anti Lock Braking System,
Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag के साथ Dzire में चार-चाँद लग जाते हैं