धाकड़ बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत में दस्तक दे चुकी है Ducati Diavel V4, ये बाइक
किसी भी स्पोर्ट्स बाइक से उतनी ही बेहतर है जितनी की कोई कार। इसमें मिलने वाले फीचर्स आपको
तबाही मचाने वाले लगेंगे, आइए देखते हैं वैसे ही कुछ बेहतरीन खूबियां। 1,262cc V-twin engine के
साथ आने वाली Diavel V4, 10,750rpm पर 168hp का पावर और 7,500rpm पर 126nm का
पीक टॉर्क देने की क्षमता रखता है। ऐसा अनुमान है की कंपनी Ducati Diavel V4 को 20 से 22 लाख की
कीमत में लॉन्च कर सकती है, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम,
मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स इसे और भी दमदार बनाते हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है की, ये
बाइक मात्र 3 सेकंड में 100kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है, इसके अलावा Ducati Diavel V4 के
दोनों टायर्स टुबलेस होने वाले हैं। जानकार ये मान रहे हैं की Ducati Diavel V4 आने वाले समय में सबसे
बड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है बाकी महँगी बाइक्स के लिए। इसके बाकी फीचर्स के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा