क़तर विश्वकप में दुबई की अर्जेंटीना पर जीत से खुश होकर दुबई प्रिंस मुह्हमद बिन सलमान
ने अपने सभी खिलाड़ियों को Rolls Royce Phantom गिफ्ट में देने का ऐलान किया है।
आइए बिना किसी देर के जानते हैं की क्या खास होता है इस Rolls Royce Phantom में
लेकर आती है, इस इंजन में 900nm का टॉर्क और 563bhp की पावर जेनेरेट करने की
क्षमता मौजूद है। 460 लीटर के बूटस्पेस के साथ Rolls Royce Phantom और भी बेहतरीन
हो जाती है, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 8 स्पीड गेयर बॉक्स इसमें एक अलग ही
ताकत झोंकते हैं। कंपनी के दावे के अनुसार Rolls Royce Phantom एक लीटर फ्यूल में
9.8kmpl का माइलेज देती है। इस कार को सेडान बॉडी पर बनाया गया है, ये दमदार भी है