कुछ साल पहले Bajaj की सबसे बेहतरीन बाइक्स में शुमार रही Discover ने अपनी ताकत का लोहा
मनवाया है, ये बाइक अब एक नए अंदाज में वापसी करने जा रही है, शुरू करने से पहले आपको बता
दें की नयी Discover को पूरी तरह से स्पोर्ट्स बॉडी पर डिज़ाइन किया गया है और जल्द ही इसकी एंट्री
भी होने जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार Discover को 150cc इंजन डिस्प्लेस्मेंट के साथ पेश किया
जाएगा, लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं की एक पूरी सीरीज लॉन्च होगी जिसमें चार से पांच गाड़ियां शामिल होंगी।
नए मॉडल में एबीएस के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, फ्यूल गेज, जीपीएस नैविगेशन,
रियल टाइम लोकेशन की सुविधाएँ मिलेंगी। कीमत को लेकर ये अनुमान है की Discover 2023 को लगभग
2 लाख रुपये में लॉन्च किया जाएगा, हालाँकि हम इस कीमत की पुष्टि नहीं करते हैं। स्पोर्ट्स बाइक की एक
खासियत ब्रेक में भी होती और Discover का ब्रेक भी नए अपडेट के साथ आएगा। भारतीय मार्केट में बजाज
पल्सर को अबतक काफी पसंद किया गया है और कंपनी Discover से भी ऐसी ही कुछ उम्मीद रखती है