Tata Altroz Racer, एक ऐसा नाम, जो पिछले काफी समय से सुर्ख़ियों में है, ये कार एक
नए वेरिएंट में लॉन्च होने जा रही है। इसमें मिलने वाले फीचर्स पिछले मॉडल से एकदम
अलग और एडवांस होंगे, ऐसे में आप भी तैयार रहिए देश में एक नई गाड़ी का स्वागत
करने के लिए। हैचबैक बॉडी पर आने वाली Tata Altroz Racer में मैन्युअल ट्रांसमिशन
के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट दिया जा सकता है, सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइवर के
साथ-साथ पैसंजर के लिए भी एयर बैग की सुविधा दी जाने वाली है। पावर विंडो फ्रंट, एंटी
लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और
पार्किंग सेंसर जैसी खूबियां कार को और भी दमदार बना देती हैं। दावे के मुताबिक ये कार
1198 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली है, जानकारी के अनुसार Altroz Racer
को 10 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जाएगा, ये दमदार होने वाली है