आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी ही शानदार कार के बारे में जिसे आने वाले समय में काफी पसंद
लॉन्च होने जा रही Mahindra Thar 5 door की लॉन्च डेट का खुलासा जल्द ही किया जाएगा,
ऐसा माना जा रहा है की लॉन्च के साथ ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। महिंद्रा थार के
2022 मॉडल में मिलने वाली कुछ खूबियों पर नजर डालें तो, ये कार अपने साथ 2184 सीसी का
इंजन लेकर आती है, इसमें 1600-2800 आरपीएम पर 300nm का पीक टॉर्क और 3750 आरपीएम पर 130 bhp की
पावर देने की क्षमता है। पांच सीटर इस कार में कंफर्ट का फील कई गुना बढ़ने वाला है, ड्राइवर एयर बैग,
पैसेंजर एयर बैग, एयर कंडीशनर, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट के साथ जीपीएस नेविगेशन
एयर रियल टाइम लोकेशन के लिए इसमें एक स्मार्ट टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। 57 लीटर का फ्यूल
टैंक लंबी दूरी में आपके लिए काफी कम आने वाला है, दावे के अनुसार thar 2022, 9 केएमपीएल का माइलेज देती है।