Hyundai ने अपनी नई creta SUV से पर्दा उठने वाली है।
Hyundai creta के एक फेसलिफ्ट वर्जन पर काम कर रही है।
भारत में अगले साल तक creta को पेश कर दी जा सकता है।
साथ ही इसे इंडोनेशिया-स्पेक वर्जन के समान होने की उम्मीद है।
creta फेसलिफ्ट का खास फीचर इसमें दिए जाने वाला है।
creta फेसलिफ्ट के पावरट्रेन मौजूदा मॉडल की तरह हो सकता है।
creta में पहले की तरह ही 1.5 लीटर वाला नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
creta में 1.5 लीटर वाला टर्बो डीजल इंजन और 1.4 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल मोटर विकल्प दिया जा सकता है।
Creta का डीजल इंजन 114bhp की पॉवर के साथ 250Nm की पीक टार्क जनरेट करता है।