Tata जल्द ही अपनी ALTROZ EV को मार्केट में उतारने वाली है और इसे लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है।
NEXON EV और TIGOR EV जैसी कारों के कारण भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्केट पर TATA का दबदबा है।
TATA ने Altroz EV की टेस्टिंग की थी और अब कैमफ्लेज में लिपटी Altroz EV की तस्वीरें बता रही हैं कि इसके लुक पर कंपनी ने खासा ध्यान दिया है।
Tata ने हाल ही में Altroz DCA लॉन्च की है, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि TATA ने Altroz के किस वैरिएंट की टेस्टिंग की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Tata ने Altroz EV की ही टेस्टिंग की है।
TATA ने अभी तक ALTROZ EV की टेक्नोलॉजी के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये Ziptron इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के साथ ही लॉन्च की जाएगी। इसकी बैटरी और पावर फिगर भी अन्य कारों से विभिन्न होगा।
अभी भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक कारों की कीमत 6-10 लाख रुपए के बीच में है।
Tata Altroz EV अपने काउंटरपार्ट कारों से थोड़ी महंगी हो सकती है।
Altroz के DCT वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख से 9.90 लाख रुपए के बीच में है।
Altroz के अलावा Tata अपने पुराने वैरिएंट पर भी खासा ध्यान दे रहा है। अभी Nexon EV 30.2 kWh की बैटरी के साथ आता है जबकि कंपनी अब नई Nexon EV 40kWh बैटरी पैक के साथ लाने की तैयारी कर रहा है।