Hyundai Grand i10 Nios अपने हैचबैक सेगमेंट में न्यू Grand i10 Nios कार को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जिसका नाम 2023 Hyundai Grand i10 Nios facelift होगा।
New Hyundai Grand i10 Nios अपकमिंग कार को कोरिया में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, Hyundai की न्यू Grand i10 Nios कार में नए वर्जन, अपडेट डिजाइन और न्यू इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा।
Hyundai न्यू Grand i10 Nios नियोस फेसलिफ्ट के बारे में बात करें तो इसमें न्यू ग्रिल नजर आएगी, साथ ही न्यू एलईडी डीआरएल लाइट और मौजूदा वर्जन की तुलना में स्ट्रांग बंपर भी देखने को मिलेगा।
Hyundai New Grand i10 Nios में साथ ही न्यू स्टाइल और कलर टोन वाले एलॉय व्हील्स नजर आ सकते हैं, Grand i10 Nios अपगकमिंग कार में न्यू स्टाइल का केबिन देखने को मिल सकता है।
साथ ही Grand i10 Nios में अपडेट कलर थीम भी नजर आएंगी, Grand i10 Nios लेटेस्ट कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, i10 Nios में एंड्रॉयड ऑटो और कार प्ले का सपोर्ट मिलेगा।
Hyundai Grand i10 Nios facelift के पावर ट्रेन ऑप्शन की बात करें तो Grand i10 Nios में मौजूदा वेरियंट की तरह ही पावर ट्रेन जर आएगा, रियर सीट्स पर बैठे पैसेंजर के लिए एसी वेंट्स भी होंगे।
Hyundai Grand i10 Nios में दो प्रकार के पेट्रोल इंजन देखने को मिलते हैं, जिसमें से एक 1.0L turbo petrol और एक 1.2L Petrol है, यूजर्स को बेहतर फ्यूल एफिसिएंसी देखने को मिल सकती है।
Hyundai Grand i10 Nios अपकमिंग में नए तरह का सीएनजी पावर ट्रेन देखने को मिलेगा, Grand i10 Nios में 5 स्पीड गियरबॉक्स होगा, ऐसे में i10 Nios कार का रनिंग कॉस्ट और कम साबित होगी।
Hyundai Grand i10 Nios facelift की लॉन्च टाइम लाइन की बात करें तो यह अगले साल के मध्य में दस्तक दे सकती है, कार का मुकाबला Maruti Swift और Tata Tigor से है।
दरअसल, Hyundai ऑटोमेकर ने हाल ही में कैमरे में कैद हुए नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है, नई 2023 Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।