Maruti Suzuki ने हाल ही में नई सेडान Ciaz को लॉन्च किया है, कंपनी ने इस कार को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ
अपडेट किया है। पिछले मॉडल की तुलना में यह कार यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। इनमें से अगर आप
सिग्मा वेरिएंट में लोन लेते हैं और ब्याज दर 10 फीसदी है और लोन की अवधि 5 साल है तो आपको इस कार को
खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। 19,688 रुपये हर महीने किश्तों में चुकाने होंगे, यह ध्यान
दिया जाना चाहिए कि इस मामले में ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार अवधि का चयन कर सकता है, इसके अलावा ब्याज
दर अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करेगी। इंजन के मामले में इस सेडान में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 1.5 लीटर
पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जो 104.6 पीएस की शक्ति और 138 एनएम का टार्क पैदा करता है। माइलेज 20 से
20.65 लीटर प्रति लीटर है। नई 2023 Maruti Ciaz में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, Isofix चाइल्ड सीट्स और डुअल
एयरबैग्स मिलेंगे। इसके अलावा यह कार पर्ल मेटैलिक, ओपुलेंट रेड, पर्ल मेटैलिक, ग्रैंड्योर ग्रे और डिग्निटी ब्राउन कलर
ऑप्शन में उपलब्ध होगी। ये कार अब और भी ज्यादा दमदार बन चुकी है, जो आपको पसंद आएगी साथ में कीमत भी सही है