बजाज चेतक ने करीब ढाई साल पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर वापसी की थी, बजाज ऑटो ने अपने लॉन्च
के बाद से अब तक भारत में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 20 हजार से अधिक यूनिट्स की बिक्री की घोषणा
की है। इसके मार्केट प्रतिस्पर्धी ओला एस1 प्रो और टीवीएस आईक्यूब को चुनौती देने की उम्मीद है। संयोग से,
बजाज चेतक ई-स्कूटर में 3.8 kW मोटर है। यह 3 kWh IP67 रेटेड वाटरप्रूफ लिथियम आयन बैटरी द्वारा
संचालित है। एक बार फुल चार्ज करने पर ईको मोड में 90 किमी तक बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं रहती।
चेतक की अधिकतम गति 70 किमी प्रति घंटा है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा है, ऐसी ही और भी
तमाम खूबियां मौजूद हैं इस स्कूटर में जो आपको भी अपनी ओर आकर्षित करने वाली हैं, इसके आने के बाद कई बड़ी
कंपनियों को झटका लगने वाला है क्योंकि बजाजा का नाम ही काफी है उसकी गाड़ियों की बिक्री बूस्ट करने के लिए।
इस स्कूटर को 1.52 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, वैसे तो इसकी रेंज
90KM तक की है लेकिन कहीं-कहीं ये भी सुनने को मिल रहा है की चेतक 95KM की रेंज आराम से दे रही है