Maruti Celerio के एक नए मॉडल ने सभी को अपना दीवाना बना लिया है, अभी
Swipe up
इस कार को लेकर सभी जनकारियां सामने आ चुकी हैं, कंपनी ने इसे Celerio
Classic Edition नाम दिया है। इसमें 1.0 लीटर K10B पेट्रोल इंजन है। इस बीच,
इसके भारतीय वेरिएंट में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर, एस्पिरेटेड K10C पावरट्रेन है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इंजन से जुड़ा हुआ है। सुजुकी का दावा है कि एक लीटर
फ्यूल में ये कार 20 किलोमीटर तक की दूरी बड़ी ही आसानी से तय कर सकती है
मारुति सुजुकी सेलेरियो के भारतीय मॉडल की मौजूदा बाजार कीमत 5.25 लाख
रुपये से 7 लाख रुपये हो गई है। कार को एस-सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया
गया है, जिसकी कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है, अब देखना होगा की भारतीय
मार्केट में इस कार को लेकर कबतक आती है कंपनी, ये कार दमदार होने वाली है